Mahindra Thar पर टैक्स: भारत में बड़ी कार खरीदना आसान नहीं है. टैक्स ढांचे को देखने के बाद आपको एक अलग तस्वीर नजर आती है. एक कार की कीमत लाखों रुपये होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो कार आप खरीदते हैं उस पर कितना टैक्स लगता है और उससे सरकार को कितना पैसा मिलता है? आइए आपको महिंद्रा थार पर लगने वाले टैक्स और सेस का पूरा कैलकुलेशन बताते हैं। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कार रजिस्ट्रेशन पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है और कार की कैटेगरी के हिसाब से इस पर अतिरिक्त सेस लगाया जाता है, जो हर सेगमेंट के लिए अलग-अलग होता है.
ये है टैक्स और सेस का पूरा कैलकुलेशन
सरकार नई कारों की खरीद पर जीएसटी के साथ-साथ सेस भी लगाती है। सेस एक फीसदी से लेकर 22 फीसदी तक होता है. इसके अलावा डीजल वाहनों पर भी यह अधिक है। इसके अलावा हैचबैक गाड़ियों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है, जबकि लग्जरी गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है. इसके अलावा सेडान गाड़ियों पर 22 फीसदी और एसयूवी पर 22 फीसदी सेस लगाया जाता है.
महिंद्रा थार पर कुल कितना टैक्स है?
उदाहरण के तौर पर महिंद्रा थार की बेस प्राइस 11 लाख 65 हजार रुपये है. इस कार पर 14 फीसदी राज्य टैक्स और 14 फीसदी सेंट्रल टैक्स है. इस तरह दोनों टैक्स मिलाकर 3 लाख 26 हजार रुपये होते हैं. इस थार पर 20 प्रतिशत सेस भी लगाया गया है जो कि 2 लाख 33 हजार रुपये है। इस कार पर 17 हजार 240 रुपये टीसीएस और 2 लाख 19 हजार रुपये रोड टैक्स लगता है। इसके अलावा एक लाख रुपये का बीमा भी है. टैक्स और सेस समेत इस कार की कुल कीमत करीब 20 लाख 60 हजार रुपये है.